करण जौहर का जीवन परिचय

करण जौहर का जीवन परिचय, Karan Johar Biography in Hindi, करण जौहर का जन्म 25 मई, 1975 को भारत के मुंबई शहर मे हुआ था। वह बॉलीवुड फिल्म निर्माता यश जौहर, धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक और हिरू जौहर के पुत्र है। ये ग्रीनलौन्स हाईस्कूल में पढ़े हैं और एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनोमिक्स से भी पढाई की है। फ्रेन्च में उन्होने अपना मास्टर्स डिग्री लिया है। वह धर्मा प्रोडक्शन्स कम्पनी के मुखिया है। बचपन के समय, करण वाणिज्यिक भारतीय सिनेमा से प्रभावित थे। वह राज कपूर, यश चोपड़ा और सूरज बड़जात्या से प्रेरित है। थोडे समय के लिए जौहर अंकज्योतिषी को मानते थे। उनकी सारी फिल्मों के नाम 'क' शब्द से शुरु होते थे।

Karan Johar Biography
Advertisement

करण एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक, उत्पादक, चलचित्र लेखक, कॉस्ट़्यूम डिजाइनर, अभिनेता और टीवी होस्ट है। करण जौहर भारत और विश्व की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का उत्पादन करने के लिये प्रसिद्ध है। इनमे से चार फ़िल्में, जिनमें शाहरुख खान अभिनेता के रूप में है, विदेशी फिल्म उद्योग में भारत के सबसे ज़्यादा कमाने वाले उत्पादन में से है। इन फिल्मों की कामयाबी के कारण, करण जौहर को भारतीय सिनेमा का पश्चिम अनुभूति में बदलाव लाने के लिए श्रेय दिया गया है।

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' नामक फिल्म में अभिनेता के पात्र में करण जौहर ने फिल्मो में शुरुआत की थी। उन्होंने बाद में बेहद सफल रोमानी कॉमेडी, कुछ कुछ होता है के साथ अपने निर्देशन कैरियर की शुरुआत की। इस फिल्म से उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिये और सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिये फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। उनकी दूसरी फ़िल्में परिवारिक फिल्म, कभी खुशी कभी ग़म और रोमांटिक फिल्म, कभी अलविदा ना कहना थी।

कभी अलविदा ना कहना व्यभिचार के विषय के साथ जुडा हुआ एक फिल्म थी। दोनों ही फिल्मों ने भारत और विदेशों में प्रमुख कमाई की । इस प्रकार जौहर ने बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं की श्रेणी में खुद को स्थापित कर लिया। उनकी चौथी फिल्म माई नेम इज़ ख़ान को सकारात्मक समीक्षा मिली और उस फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये कमाए।

टीवी पर करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' नाम का शो होस्ट़ किया, जिसमें सेलिब्रिटीज से वे बातचीत करते हैं। साक्षात्कार देने वालों में अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के अन्य प्रतिष्ठित नाम हैं। यह शो काफी प्रसिद्ध हुआ और कई बार चर्चा का विषय बना था। इस शो में भी करण लगभग हर बड़े सेलिब्रिटी को बुला चुके थे और उनसे बातें कर चुके हैं। इंडस्ट्री में लगभग सभी से अच्छे़ संबंध होने की वजह से उनके एक बार के बुलावे पर सभी चले आते हैं।

करण जौहर विवादों में तब घिर गए जब AIB रोस्टी नाम के Youtube शो में उन्होंने हिस्सा लिया और हजारों की भीड़ में उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गालियां दीं। यह शो तो मनोरंजन के लिए ही आयोजित हुआ था लेकिन बाद में कई संगठनों ने इसका और साथ ही साथ करण जौहर का भी जमकर विरोध किया।

करण जौहर की प्रमुख फिल्में :-

  • 1998- डुप्लीकेट
  • 2003- कभी ख़ुशी कभी गम
  • 2006- कभी अलविदा न कहना
  • 2008- दोस्ताना
  • 2006- कभी अलविदा ना कहना
  • 2001- कभी खुशी कभी ग़म
  • 1998- कुछ कुछ होता है

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories