बनाया नहीं जाता - हिंदी कविता

बनाया नहीं जाता कविता, Banaaya Nahi Jata Hindi Poems Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा लिखी गई हिंदी में कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।

Banaaya Nahi Jata Hindi Rhymes
Advertisement

कविता"

एक जलता दिया और तूफान इतना,
छुपाकर हाथों में बचाया नहीं जाता।

रह-रह कर रोता है बिछुड़ी माँ के लिए,
देकर एक खिलौना मनाया नहीं जाता।

सच है कि कब्र से भी निकल कर आता है,
हर बार झूठ को दफ़नाया नहीं जाता।

मुहब्बत रिश्तों की गहरी झील है 'साहिब'
बह रही रेत को ठहराया नहीं जाता।

ढलता हुआ सूरज, एक काँच की दीवार,
पतंगों का प्यार, अपनाया नहीं जाता।

कहते हैं दीवारों के कान होते हैं
सपनों में राज, गुनगुनाया नहीं जाता।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories