भरोसा - हिंदी कविता

भरोसा हिंदी कविता, Bharosa Hindi Poems Kavita, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा लिखी गई हिंदी में कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।

Bharosa Hindi Rhymes
Advertisement

"कविता"

भरोसा बहुत था, उस चील की उडान पर,
गिरते हुए देखा मगर, आखिरी सोपान पर।

आबरू ढाँप कर रखी, लोगों ने तमासा बना दिया,
आज की बड़ी खबर है, चाय की दुकान पर।

मोहब्बतों का दौर अभी ख़त्म कहाँ हुआ,
लोग जमा हुए है जनाजे पर राम के नाम पर।

अजीब शौक है किसी के आँसुओं से खेलने का,
फिर बिकी है कोई आबरू, शाम के नाम पर।

संभल कर दर्द जिगर का बाँट लेना उससे,
वह रोज हँसता है तुम्हारे लंगड़े ईमान पर।

अजब जूनून है वतन पर कुर्बान होने का,
लिख दिया लहू से नाम, अनदेखे इनाम पर।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories