जय तिरंग ध्वज - कविता

Jai Tiranga Dhawaj Hindi Poems Nursery Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा हिंदी में बच्चों की कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं, छोटे बच्चों की छोटी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।

Jai Tiranga Dhawaj Hindi Rhymes
Advertisement

"कविता"

जय तिरंग ध्वज लहराओ,
दुर्ग और मीनारों पर।

मंदिर और घर द्वारों पर,
अंबर के नीले तल पर।

सागर के गहरे जल पर,
सत्य पताका फहराओ।

जय तिरंग ध्वज लहराओ,
मुक्ति दिवस भारत माँ का।

बीता समय निराशा का,
युग-युग तक मिटने के बाद।

पुन: हो रहे हैं आबाद,
विजय गीत सौ-सौ गाओ।

जय तिरंग ध्वज लहराओ,
मिटी हमारी लाचारी।

अब उठने की है बारी,
आओ सब मिल काम करें।

सारे जग में नाम करें,
जन जन मन को हरषाओ।

जय तिरंग ध्वज लहराओ।।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories