ओस - कविता

ओस कविता, Os Hindi Poems Nursery Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा हिंदी में बच्चों की कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं, छोटे बच्चों की छोटी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।

Os Poems Hindi Rhymes
Advertisement

"कविता"

हरी घास पर बिखेर दी हैं,
ये किसने मोती की लड़ियाँ ?

कौन रात में गूँथ गया है,
उज्ज्वल हीरों की ये कड़ियाँ ?

जुगनू से ये जगमग-जगमग,
क्यों चमकते हैं ये चमचम ?

नभ के नन्हें तारों से ये,
क्यों दमकते हैं ये दमदम ?

लुटा गया है कौन जौहरी,
अपने घर का भरा खजाना?

पत्तों पर, फूलों पर, पग-पग,
बिखरे हुए रतन हैं नाना।

बड़ें सवेरे मना रहा है,
कौन खुशी में यह दीवाली ?

वन-उपवन में जगमग करदी,
किसने दीपावली निराली ?

जी होता इन ओस-कणों को,
अंजलि में भर घर लें आऊ।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories