पतंग - कविता

पतंग कविता, Patang Hindi Poems Nursery Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा हिंदी में बच्चों की कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं, छोटे बच्चों की छोटी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।

Patang Hindi Rhymes
Advertisement

"कविता"

आसमान पर चढी पतंग,
बात-बात में लड़ी पतंग।

तरह-तरह के आकारों की,
छोटी, मॉझली, बड़ी पतंग।

रंग-रंगीली, छैल-छबीली,
लगती है फुलझड़ी पतंग।

कुछ छोटी कुछ बड़ी पतंग,
हलकी फुल्की बड़ी दबंग।

हवा, डोर, माँझे के बल पर,
तनकर ऊपर खड़ी पतंग।

करती हुई हवा से होड़,
नभ को छूने चली पतंग।

चरखी के संग चक्कर खाती,
तेज हवा में छिड-छिड करती।

हो जाती चिडचिड पतंग,
कभी शांत हो जाती ऐसे,

जैसे नभ में जड़ी पतंग,
मेरी ऊँची उडी पतंग।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories